राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईवीएम खुलने से पहले ज्योति खंडेलवाल ने किया अपनी जीत का दावा - ज्योति खंडेलवाल

जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. खंडेलवाल ने कहा कि जयपुर के हर विकास में कांग्रेस का हाथ लोगों को नजर आया है. और विकास के लिए इस बार भी जनता कांग्रेस को वोट देगी.

ज्योति खंडेलवाल

By

Published : May 19, 2019, 8:23 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव का नतीजे 23 मई को आने हैं. लेकिन जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. ज्योति खंडेलवाल के अनुसार जयपुर में 48 साल बाद किसी महिला को मौका मिला है. और जनता कांग्रेस का हाथ मजबूत करके उन्हें संसद तक जरूर भेजेगी.

ईवीएम खुलने से पहले ज्योति खंडेलवाल ने किया अपनी जीत का दावा

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को हुई डीसीसी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ज्योति खंडेलवाल ने अपनी जीत का दावा किया. ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जयपुर के हर विकास में कांग्रेस का हाथ लोगों को नजर आया है. और विकास के लिए इस बार भी जनता कांग्रेस को वोट देगी. खंडेलवाल ने कहा कि जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा कभी जनता के बीच नजर नहीं आए. और ना ही संसद में उन्होंने जयपुर की कोई बात उठाई. इसीलिए जिस तरह महापौर के चुनाव में जयपुर की जनता ने उन्हें जिताया. उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जिताकर संसद भेजेगी.

जयपुर शहर अध्यक्ष और काबीना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई बैठक में 23 मई को होने वाली मतगणना में कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए जाने वाले एजेंट शामिल हुए. जयपुर में मतगणना के लिए कांग्रेस 135 काउंटिंग एजेंट तैनात करेगी. इसके अलावा हर विधानसभा में पांच एजेंट रिजर्व में रखे जाएंगे. बैठक में काउंटिंग के दौरान बरती जाने वाली एतियात के बारे में भी काउंटिंग एजेंट को जानकारी दी गई. बैठक में मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागज़ी, रफीक खान, गंगा देवी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details