जयपुर लोकसभा में कुल 2127021 वोटर हैं. इनमें से 1118293 पुरुष मतदाता हैं तो 1007401 महिला वोटर हैं. खास बात यह है कि जयपुर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा वोटर वाली लोकसभा में नंबर दो पर है. पहले नंबर पर नागौर लोकसभा है, उसके बाद जयपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदाता हैं.जयपुर को छोटी काशी भी कहा जाता है ऐसे में यहां के लोग मंदिरों की मान्यता भी बहुत रखते हैं. ज्योति खंडेलवाल भी इससे अलग नहीं हैं. ज्योति खंडेलवाल का दिन सुबह 5:00 बजे ही शुरू हो जाता है और सुबह 5:00 बजे ही वह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी की मंगला आरती में पहुंचती है. वहां भी ज्योति खंडेलवाल आम लोगों के बीच में एक आम महिला की तरह पूजा करती है. मंगला आरती लेने के बाद ज्योति खंडेलवाल सीधे ताड़केश्वर महादेव मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद अपने प्रचार की शुरुआत करती हैं.
चुनावी हलचल के बीच जयपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल के साथ एक दिन, देखें खास रिपोर्ट - congress
राजस्थान में अब दूसरे चरण की 12 सीटों पर प्रचार पूरे शबाब पर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की सीट पर भी पूरे देश की नजरें टीकी हुई हैं. इस सीट पर जहां भाजपा ने पिछली बार रिकॉर्ड मतों से जीते रामचरण बोहरा को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने खंडेलवाल के साथ एक दिन बिताया और उनकी दिनचर्या जानने की कोशिश की.
पूजा अर्चना के बाद शुरु होता है प्रचार का सिलसिला ज्योति खंडेलवाल अपने दो वाहनों के साथ अपने घर से जयपुर शहर की अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार के लिए निकलती हैं. इस दौरान उन्होंने विद्याधर नगर विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चुनाव प्रचार किया. दोपहर 3:00 बजे सेवासदन पहुंची और वहां मौजूद गुर्जर समाज के वोटरों के साथ मुलाकात की. गर्मी भरे दिन के बाद शाम में ज्योति खंडेलवाल ने बगराणा पहुंचकर आर्दश नगर विधायक रफीक खान के साथ चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार का मामला हो या फिर विपक्ष पर निशाना साधने का, ज्योति का एग्रेसन चुनाव मैदान में साफ दिखाई देता है. वह प्रचार के दौरान लोगों से जोश के साथ मिली है. दिन भर की जद्दोजहद और चुनाव प्रचार की थकान के बावजूद भी ज्योति खंडेलवाल काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि जनता इनके इस अंदाज की कायल है.