जयपुर.पिछले कुछ दिनों से खाली चल रहे राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को आगामी आदेश तक बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में जस्टिस महेश चंद शर्मा संभालेंगे. इस संबंध में राज्यपाल के निर्देश पर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
दरअसल, आयोग अध्यक्ष पद पर न्यायाधीश प्रकाश टाटिया का त्यागपत्र मंजूर होने के चलते ये पद कई दिनों से रिक्त चल रहा था. जिस पर मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 25(1) के प्रावधानों की अनुपालना में महेश चंद शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है.
आपको बता दें कि जस्टिस महेश चंद शर्मा राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग में बतौर सदस्य के रूप में तैनात थे, लेकिन अब वह कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी आयोग का काम संभालेंगे.