जयपुर.केन्द्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर त्रिपुरा हाईकोर्ट के सीजे एए कुरैशी को राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया है. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के मौजूदा सीजे इन्द्रजीत महांति को त्रिपुरा हाईकोर्ट का सीजे नियुक्त किया गया है.
दरअसल गत माह सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस कुरेशी को राजस्थान हाईकोर्ट और जस्टिस महान्ति को त्रिपुरा हाईकोर्ट के सीजे के पद पर ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी. जस्टिस महान्ति को राजस्थान हाईकोर्ट का सीजे 6 अक्टूबर 2019 को नियुक्त किया था. वहीं जस्टिस कुरेशी को गुजरात हाईकोर्ट में 7 मार्च 2004 को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया था.