राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड सफारी में इलेक्ट्रिक व्हीकल पलटने का मामला: चालक पर आजीवन प्रतिबंध, व्हीकल एक महीने के लिए रोस्टर से हटा - जयपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल पलटने का मामला

जयपुर में मंगलवार को पर्यटकों से भरी तेज रफ्तार जिप्सी पलट गई थी, जिसमें काफी काफी संख्या में पर्यटक घायल हो गए थे. जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही व्हीकल को भी एक महीने के लिए रोस्टर से हटा दिया गया है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
इलेक्ट्रिक व्हीकल पलटने का मामला

By

Published : Dec 3, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:00 AM IST

जयपुर.राजधानी के झालाना लेपर्ड सफारी में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चालक की लापरवाही सामने आई थी. लेपर्ड सफारी के दौरान मंगलवार को पर्यटकों से भरी तेज रफ्तार जिप्सी पलट गई थी, जिसमें पर्यटक घायल हो गए थे. वन विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पलटने का मामला

वहीं, व्हीकल को भी एक महीने के लिए रोस्टर से हटा दिया गया है. बता दें कि इस घटना में घायल पर्यटक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. पर्यटक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वन अधिकारियों के मुताबिक झालाना लेपर्ड रिजर्व में 1 दिसंबर शाम को सफारी के दौरान एक व्हीकल पलट गया था.

हादसे में पर्यटक अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिनको नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में सवार अन्य पर्यटकों को भी चोटें आई थी. इसके बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को लेपर्ड सफारी में वाहन नहीं चलाने के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पढ़ें:अनलॉक के बाद नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार, अब कई और नई फ्लाइट भी होंगी शुरू

वाहन को भी एक माह के लिए सफारी रोस्टर से प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही घटना के अन्य तथ्यों की जांच करवाई जा रही है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में सभी व्हीकल्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और इस घटना के बाद सख्ती बरती जाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details