जयपुर. एसीबी ने राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विष्णुदत्त शर्मा ने परिवादी से रिश्वत राशि उसका बी-फार्मा रजिस्ट्रेशन करने की एवज में मांगी. इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में की थी.
शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने रिश्वत राशि लेते हुए विष्णुदत्त शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा ने परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की और उसे लगातार परेशान किया. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में आकर की.