जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (PHD Admission Date in JRRSU) ने एक बार फिर पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किए जा सकेंगे. अब 15 दिसंबर तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.
संस्कृत विश्वविद्यालय में अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. माताप्रसाद शर्मा ने बताया कि पीएचडी में दाखिले के लिए तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए प्री-एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में डीलिट शोध उपाधि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. हालांकि, प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है.