राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JRRSU PhD Admission : संस्कृत विश्वविद्यालय ने बढ़ाई पीएचडी के लिए आवेदन की तारीख, यहां जानें पूरी जानकारी - जयपुर संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने (JRRSU PhD Admission) एक बार फिर पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

Online Applications till December 15
संस्कृत विश्वविद्यालय ने बढ़ाई पीएचडी के लिए आवेदन की तारीख

By

Published : Nov 30, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (PHD Admission Date in JRRSU) ने एक बार फिर पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है. अब 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किए जा सकेंगे. अब 15 दिसंबर तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.

संस्कृत विश्वविद्यालय में अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. माताप्रसाद शर्मा ने बताया कि पीएचडी में दाखिले के लिए तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए प्री-एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में डीलिट शोध उपाधि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. हालांकि, प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है.

पढ़ें :Bharatpur Women Wrestling : भरतपुर केसरी बनने के लिए दो बहनों के बीच हुआ कुश्ती का कड़ा मुकाबला..सोनम ने छोटी बहन सोनल को हराकर जीता खिताब

बता दें कि इससे पहले संस्कृत विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक के लिए बढ़ाई थी. अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर (Online Applications till December 15) कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details