जयपुर.प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की 2 मार्च को होने वाली बैठक में शामिल होने आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर में भव्य स्वागत होगा. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नड्डा का कार्यक्रम स्थल बिरला सभागार तक करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मार्च को सुबह करीब 10:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट के बाहर से ही नड्डा का भव्य स्वागत का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से अंबेडकर सर्किल तक करीब 7 किलोमीटर के रूट में करीब 20 से अधिक स्थानों पर नड्डा का स्वागत होगा. जयपुर एयरपोर्ट से ही बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 1100 कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर जेपी नड्डा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे. इनमें हार्ले डेविडसन और बुलेट गाड़ियों की भरमार रहेगी. स्वागत कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सभी मोर्चों के साथ ही पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगे.