राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2 मार्च को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा - BJP national president JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मार्च को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. जयपुर पहुंचेन पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक नड्डा का करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा.

JP Nadda on Jaipur tour,   Rajasthan BJP Working Committee Meeting
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Feb 26, 2021, 7:33 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की 2 मार्च को होने वाली बैठक में शामिल होने आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर में भव्य स्वागत होगा. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नड्डा का कार्यक्रम स्थल बिरला सभागार तक करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा.

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा

पढ़ें- जयपुर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू, भिंडा ने कहा- मौजूदा परिस्थितियों में प्रशिक्षण बेहद जरूरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मार्च को सुबह करीब 10:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट के बाहर से ही नड्डा का भव्य स्वागत का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से अंबेडकर सर्किल तक करीब 7 किलोमीटर के रूट में करीब 20 से अधिक स्थानों पर नड्डा का स्वागत होगा. जयपुर एयरपोर्ट से ही बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 1100 कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर जेपी नड्डा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे. इनमें हार्ले डेविडसन और बुलेट गाड़ियों की भरमार रहेगी. स्वागत कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सभी मोर्चों के साथ ही पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगे.

2 मार्च को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा

गांधी और अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर रुकेंगे, जहां गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद अंबेडकर सर्किल पर रुक कर बाबा साहब की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद नड्डा सीधे बिरला सभागार पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें- Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के बैठक स्थल तक पहुंचने के बीच में दो महापुरुषों की प्रतिमाएं आएंगे, जहां वे पुष्प अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. राघव शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details