जयपुर.चुनावी मोड में आई राजस्थान भाजपा के नेताओं को मिशन 2023 में जीत का मंत्र देने (JP nadda will be in Mount abu) के लिए मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माउंट आबू आएंगे. नड्डा आबू में चल रहे प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन इससे करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा राजस्थान में लगातार दौरे कर रही है.
नड्डा का ये दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दौरे के दौरान राजस्थान से जुड़ा फीडबैक अपने साथ लेकर जाएंगे. वहीं, पार्टी के स्तर पर संगठन को और किस तरह मजबूत किया जाए, इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के शुरुआती 2 दिन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई हैं. राजे तीसरे और अंतिम दिन भी शामिल होती हैं या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.