जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के 1 साल की उपलब्धियों को भाजपा अभियान के तहत आमजन के बीच लेकर जा रही है. इसी सिलसिले में 14 जून से प्रदेश में वर्चुअल रैली का दौर भी शुरू होगा.
प्रदेश में पहली रैली 14 जून को होगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली में जयपुर और भरतपुर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़ेंगे. प्रदेश में होने वाली अन्य वर्चुअल रैलियों के लिए भी केंद्रीय नेताओं के नाम दिए गए हैं. इन रैलियों को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के अनुसार पार्टी के स्तर पर 14 जून से शुरू होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. पूनिया लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों संभाग के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं. वहीं वर्चुअल रैली अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंच सके, इसके लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, twitter और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़े जाने का निर्देश भी दिया जा रहा है.