जयपुर.जयपुर एयरपोर्ट पर जहां बीजेपी के तमाम प्रदेश से जुड़े आला नेता नड्डा के स्वागत के लिए कतार में खड़े नजर आए. चार किलोमीटर के मार्ग पर जगह-जगह मंच लगाकर पुष्प वर्षा के जरिए स्वागत किया गया. इस सात किलोमीटर के रूट पर जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया.
उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब वहीं पार्टी के मोर्चों ने भी अपनी तरफ से कुछ स्थानों पर स्वागत किया. वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने मालवीय नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ और बीजेपी नेत्री सुमन शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया और नड्डा को तलवार भेंट की. वहीं गांधी सर्किल पर किसान मोर्चा की ओर से जेपी नड्डा को 100 किलो की फूलों की माला पहनाई गई और फल व गेहूं की बालियों के गुलदस्ते को भेंट किया.
यह भी पढ़ें:JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि आज देशभर का किसान केंद्र सरकार की नीतियों के साथ है. वह मोदी सरकार पर विश्वास करता है. पूनिया ने यह भी कहा जिस प्रकार से विपक्षी दलों द्वारा केंद्रीय कृषि कानून को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, वह गलत है. क्योंकि किसान आज बीजेपी के साथ है और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों में विश्वास भी करता है. जेपी नड्डा ने जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर रुककर यहां बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी नड्डा के साथ मौजूद रहे. नड्डा का काफिला जब टोंक रोड पर नारायण सिंह सर्किल के पास पहुंचा तो यहां मौजूद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान अशोक परनामी ने नड्डा को साफा पहनाया और तलवार भी भेंट की.
यह भी पढ़ें:LIVE : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मां काली के किए दर्शन, कहा-हम सभी पर उनका आशीर्वाद बना रहे
स्टेच्यू सर्किल पर लोक नृत्य के जरिए हुआ स्वागत
स्टेचू सर्किल पर पारंपरिक तरीके से जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. यहां पर अलग-अलग दो स्टेज बनाए गए थे, जिस पर राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर नड्डा का स्वागत किया गया. वहीं युवा मोर्चा की टीम ने जेपी नड्डा का स्वागत किया और उन्हें तलवार भेंट की और इसके बाद में बिरला सभागार में चले गए.