जयपुर.भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एकदिवसीय जयपुर दौरे रहे. जहां उन्होंने मालवीय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन किए. वहीं बंगाली समाज की सभा को भी संबोधित किया. बंगाल में आगामी चुनाव की दृष्टि से जेपी नड्डा का काली माता मंदिर आना और प्रवासी बंगालियों में जोश भरना इस बात का संकेत है कि जेपी नड्डा भले ही जयपुर में हो, लेकिन उनका पूरा फोकस बंगाल चुनाव पर ही था.
प्रवासी बंगाल समाज को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, मैं जब भी कही जाता हूं तो देवी-देवताओं के दर्शन करके आशीर्वाद लेता हूं और मां काली का आशीर्वाद लेना तो बहुत ही आवश्यक है. मां का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, यह हम सब की इच्छा रहती है और आज उन्हें मां काली के दर्शन करने का मौका मिला. वहीं दर्शन कर उन्होंने समाज मंगलमय रहने और सब सुख शांति से रहे उसकी प्रार्थना की. साथ ही नई सपूर्ती, ऊर्जा और आशीर्वाद लेकर यहां से जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें:JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान