जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर पहुंचे. अपने काफिले के साथ जेपी नड्डा बिरला सभागार पहुंचे, जहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. जेपी नड्डा इस बैठक में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. बिरला सभागार पहुंचने पर नड्डा का स्वागत भी किया गया. जेपी नड्डा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.
बिरला सभागार पहुंचने पर जेपी नड्डा का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. स्वागत के बाद उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा की याद में लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार जयपुर आए हैं. कार्यसमिति की बैठक के बाद जेपी नड्डा अपने संबोधन भी देंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा की याद में लगाई गई. प्रदर्शनी में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर और कोविड काल में किए गए सेवा कार्यों को दर्शाया गया है. साथ ही, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लिए गए बड़े निर्णय को भी यहां दर्शाया गया है.