राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा रटने के बजाय समाज के लिए उपयोग होनी चाहिए: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को संबोधित किया. इस मौके पर नड्डा ने मोदी सरकार की शिक्षा नीति की खूबियां गिनाई और 800 स्टूडेंट्स को वर्चुअली डिग्रियां भी दी.

jp nadda latest news,  Pratap University Jaipur
नड्डा ने मोदी सरकार की शिक्षा नीति की खूबियां गिनाई

By

Published : Oct 1, 2020, 4:10 AM IST

जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति की स्टूडेंट्स को खूबियां भी गिनाई. इस मौके पर उन्होंने वर्चुअल रूप से यूनिवर्सिटी के 800 स्टूडेंट को डिग्रियां भी दी.

पढे़ं:प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होगा 'कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन' अभियान: सीएम गहलोत

स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, शिक्षा रटने के बजाय समाज के लिए उपयोग होनी चाहिए. नड्डा ने कहा कि अंग्रेजों के समय लागू की गई लॉर्ड मैकाले की शिक्षा नीति को भ्रमित करने वाला बताया. जो मैकाले के विचारों से भी पढ़ने पर साफ होता है. शिक्षा में देश की परंपराएं और संस्कार व संस्कृति जरूरी हैं. केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति शिक्षा में काफी कुछ बदलाव लेकर आएगी.

इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व डिग्रियां प्रदान की. जिसके बाद उन्होंने उन स्टूडेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, दुनिया तुम्हारा इंतजार कर रही है. डिग्री लेकर आत्मविश्वास से किसी भी क्षेत्र में उतरना और देश का परचम लहराना. वहीं, कोरोना महामारी की वजह से यूनिवर्सिटी में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details