राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जेपी नड्डा ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि - JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) जयपुर दौरे पर हैं. बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा की बैठक को संबोधित करने के बाद वे अंबेडकर सर्किल स्थित अंबेडकर उद्यान पहुंचे. जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राजस्थान हिंदी न्यूज, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
जेपी नड्डा द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

By

Published : Mar 2, 2021, 4:46 PM IST

जयपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित किया. उसके बाद अंबेडकर सर्किल पर बने अंबेडकर पार्क में पहुंचे, जहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

जेपी नड्डा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल की अर्पित

जानकारी के अनुसार बिड़ला ऑडिटोरियम से जेपी नड्डा सीधे अंबेडकर पार्क पहुंचे और यहां लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. जैसे ही जेपी नड्डा अंबेडकर सर्किल पहुंचे, वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें.BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...

जेपी नड्डा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का माला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया. इसके साथ ही भाजपा एससी मोर्चा की ओर से जेपी नड्डा का साफा बंधवाकर और शॉल भेंटकर स्वागत किया गया.

अंबेडकर पार्क में नड्डा

इसके साथ ही वकीलों ने भी जेपी नड्डा का अंबेडकर पार्क में स्वागत किया. वकीलों की ओर से माला पहनाकर जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. वकीलों ने जयपुर के आराध्य भगवान गोविंददेवजी की तस्वीर भी जेपी नड्डा को भेंट की. इस दौरान पुलिस जाब्ता अंबेडकर सर्किल पर तैनात रहा. जेपी नड्डा के अंबेडकर पार्क पहुंचने से लेकर उनके वहां से रवाना होने तक यातायात भी रोका गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details