जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में उपजे हालातों के दौरान बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ ही राम माधव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान भाजपा के समस्त जिला अध्यक्षों से रूबरू हुए.
इस दौरान नड्डा और बीएल संतोष ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उपजे हालात की जानकारी ली और इसके बचाव और रोकथाम के लिए सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे कार्य की भी समीक्षा की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भी वीसी में मौजूद रहे.
भाजपा जिलाध्यक्षों से जेपी नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने उन जिला अध्यक्षों से भी सीधे संवाद किया, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्थिति विकराल होती जा रही है. खासतौर पर भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू, अजमेर और डूंगरपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष से बात कर उनके क्षेत्र में इस महामारी के संक्रमण को लेकर समुचित जानकारी ली और इससे रोकथाम के लिए आवश्यक सुझाव भी मांगे.
जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने रामगंज सहित शहर में कोरोनावायरस से उपजे हालातों की जानकारी दी और इसके रोकथाम और आमजन की सेवा के लिए किए जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा कार्यों के बारे में भी बताया.
सतीश पूनिया ने दी सेवा कार्यों की जानकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों के दौरान गरीब निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. खास तौर पर भाजपा कार्यकर्ता किस तरह सेवा कार्य में जुट कर गरीबों तक भोजन, राशन और अन्य चिकित्सा सुविधाएं पहुंचा रहे हैं, इसकी जानकारी दी गई. जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी संतुष्टि जताई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने सभी संगठन इकाइयों के जिला अध्यक्षों को कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिसमें ये शामिल हैं.
- हर मंडल और वार्ड स्तर तक भाजपा कार्यकर्ता सेवा के कार्यों में जुटें और उनके क्षेत्र में कोई भी निर्धन व्यक्ति या परिवार भूखा ना सोए इसका भी ध्यान रखा जाए.
- सभी कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष में इस महामारी से बचाव को रोकथाम के लिए अपना आर्थिक योगदान दें साथ ही अन्य को भी प्रेरित करें.
- आसपास के क्षेत्र में बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का ध्यान रखें. जिन्हें नियमित रूप से दवाइयों की आवश्यकता होती है. इन्हें आवश्यक चिकित्सा और दवाएं उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था करें.
- जिन कार्यकर्ताओं से संभव हो वह अपने घरों में स्वयं मास्क बनवाकर आसपास वितरित करवाए. इसके अलावा भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.