जयपुर.रीट पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आज एसओजी ने जालोर से एक पत्रकार को गिरफ्तार (New arrest by SOG in REET Paper leak case) किया है. रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 40 लोगों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है. एसओजी ने आज जालोर से बबलू मीणा को गिरफ्तार किया है जो मूलतः दौसा का रहने वाला है और पिछले 10 वर्षों से जालोर में न्यूज रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा है.
प्रकरण में एसओजी ने पिछले दिनों ग्रामसेवक नरेंद्र को गिरफ्तार किया था. नरेंद्र से हुई पूछताछ के आधार पर रीट पेपर लीक प्रकरण में बबलू मीणा की संलिप्तता पाए जाने पर आज उसे भी गिरफ्तार किया गया. बबलू ने रीट पेपर लीक करने वाली गैंग से संपर्क कर पेपर प्राप्त किया और परीक्षा में शामिल हुआ. आरोपी ने गिरोह से जुड़े हुए कुछ अन्य लोगों से भी संपर्क किया. एसओजी के अनुसंधान में तमाम तथ्य प्रमाणित होने पर आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया.