राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्रकार आलोक शर्मा की मौत का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की मौत के मामले को लेकर राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. राज्य मानव अधिकार आयोग चेयरमैन जस्टिस प्रकाश टाटिया ने इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट जयपुर पुलिस कमिश्नर से 28 अगस्त तक मांगी है. आयोग ने कहा कि जयपुर कमिश्नर स्वयं पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करके आयोग के समक्ष पेश करें और बताएं कि अब तक इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई की गई.

आलोक शर्मा की मौत का मामला: राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Jul 19, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर.वरिष्ठपत्रकार आलोक शर्मा की मौत के संबंध में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. मानव अधिकार आयोग ने इस पूरे मामले पर जयपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने कहा है पत्रकार आलोक शर्मा की मृत्यु के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिजनों द्वारा कई दिनों तक प्रयत्न किया गया.

इस प्रकरण से संबंधित संपूर्ण तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य मानवाधिकार आयोग के सामने प्रस्तुत की जाए. साथ ही बताया जाए कि आलोक शर्मा किस दिनांक को मृत्यु हुई. पुलिस को इसकी सूचना कब और किस प्रकार से प्राप्त हुई. मृतक आलोक शर्मा के परिजनों द्वारा सर्वप्रथम रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई.

आलोक शर्मा की मौत का मामला: राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

इस घटना के संबंध में जो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई और परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई उनकी प्रतिलिपि और परिवारजन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर अगर कोई अन्य प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तो उसकी प्रतिलिपि तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाए. साथ ही इस प्रकरण में अगर धारा 174 के तहत जांच की जा रही है तो किस अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है. वो भी आयोग के सामने 28 अगस्त तक बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details