जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Join Congress Social Media Campaign में हिस्सा लेने वालों से कहा कि आज के दौर में मीडिया दबाव में है. ऐसे में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सही सूचना और सही तस्वीर देश के सामने आए. सीएम अशोक गहलोत ट्वीट कर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि युवा पीढ़ी आगे आए.
उन्होंने कहा कि ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन में भाग लें और सही तस्वीर देश की जनता तक पहुंचे ये हमारा प्रयास होना चाहिए. आज सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात पहुंचा सकते हैं. जब मीडिया दबाव में है तब इसकी और ज्यादा आवश्यकता बढ़ गई है. गहलोत ने कहा कि कंप्यूटर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है. उन्होंने सपना देखा था कि कंप्यूटर के माध्यम से, इंटरनेट के माध्यम से देश-दुनिया से जुड़ी सही तस्वीर दुनिया के सामने पहुंचे, क्योंकि आज के वक्त में डेमोक्रेसी खतरे में है.