राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dausa Gangrape Case : मेरे ऊपर भी लगाए थे ऐसे आरोप, ये राजनीति से प्रेरित...किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : जौहरी लाल - ETV Bharat Rajasthan News

अलवर जिले के राजगढ़ से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक के खिलाफ (Dausa Gangrape Case) दर्ज हुए गैंगरेप मामले को लेकर जौहरी लाल मीणा ने सफाई दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस पूरे आरोपों को राजनीतिक द्वेष करार दिया. जौहरी लाल ने और क्या कहा, सुनिए...

Johari Lal Meena
कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा

By

Published : Mar 28, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान के दौसा जिले में मंडावर थाना क्षेत्र में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह के आरोप जब वे दो साल पहले 80 वर्ष के थे, तब उनके ऊपर भी लगाए गए थे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनके बेटे पर लगे आरोपों की जांच किसी से भी कराएं, वे उसके लिए तैयार हैं. यह सिर्फ उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए लगाए गए झूठे आरोप हैं.

राजनीतिक षड्यंत्र : विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि मेरे बेटे पर जिस तरह के घिनौने आरोप लगाए हैं, यह सिर्फ हमारी बढ़ती लोकप्रियता को नुकसान (Rajgarh MLA on Dausa Gangrape Case) पहुंचाने के लिए रचा गया षड्यंत्र है. राजनीतिक षड्यंत्र के बीच यह आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. झूठ की राजनीति करने वाले लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

क्या कहा जौहरी लाल मीणा ने...

चुनाव नजदीक है, इसलिए छवि खराब कर रहे हैं : जौहरी लाल मीणा ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ, जो दौसा जिले के मंडावर थाने में केस दर्ज हुआ है, वह बिल्कुल झूठा है. एक मामले में दो जगह मुकदमा दर्ज हो ही नहीं सकता. यह जो मामले दर्ज कराए गए हैं, यह नियमों के विरुद्ध हैं. मीणा ने कहा कि यह राजनितिक षड्यंत्र है. क्षेत्र में बढ़ती हमारी लोकप्रियता को किस तरह से कम किया जाए, इसलिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं. मीणा ने कहा कि मेरा राजनीति में बढ़ता कद कुछ लोगों से बर्दाशत नहीं हो रहा है. लिहाजा लोग अब झूठे आरोप लगाने पर उतर आए हैं.

मेरे पर भी लगाए थे इसी तरह के आरोप : जौहरी लाल मीणा ने कहा कि दो साल पहले जब वे 80 साल के थे, उस वक्त उनपर भी रेप का आरोप (Cogress MLA Johari Lal Big Statement) लगाया गया था, जो झूठा निकला. इस मामले की भी जांच हो जाने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी. मीणा ने आगे कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए जानबूझकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं.

पढ़ें :Rajasthan Gangrape: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित तीन पर एफआईआर

यह है पूरा मामला : बता दें कि दौसा जिले में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. इसमें विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दीपक सहित 5 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है. मामले में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार-बार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का शिकार बनाया. आरोपियों पर पीड़िता से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर में रखे 15 लाख रुपये सहित जेवर भी मंगवाने का आरोप है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

सदन से सड़क तक हो रही सियासी बयानबाजी : विधायक के बेटे का नाम दुष्कर्म में आने के बाद प्रदेश में सियासी (Dausa Gangrape Case Raised in Rajasthan Vidhan Sabha) बयानबाजी भी तेज हो गई थी. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक ने इस मामले पर सरकार को निशाने पर लिया है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार में बैठे लोगों के परिवार जन ही मासूमों के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और सरकार उन्हें संरक्षण देने में लगी है.

पढ़ें :पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने प्रियंका गांधी को भेजा Train Ticket, कहा- जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details