जयपुर. राजस्थान में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कांग्रेस हाईकमान से गुर्जर समाज के व्यक्ति को राज्यसभा में भेजने की मांग की है. अवाना राजस्थान कांग्रेस सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि 70 से 75 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग (Condition of Gurjar People in Rajasthan) निवास करते हैं. देश की आजादी से अब तक राज्यसभा में गुर्जर समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं गया है. राज्यसभा में गुर्जर समाज का व्यक्ति जरूर जाना चाहिए.
अवाना ने आगे बताया कि बसपा के 6 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. हम सभी 6 विधायक बसपा से जीते थे और बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस में आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे प्रदेश के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं. हम मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और विकास को देखकर कांग्रेस में आए थे. राज्यसभा के चुनाव 10 जून को होने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो आदेश होगा और कांग्रेस का जो कैंडिडेट होगा, हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) कांग्रेस कैंडिडेट को वोट करेंगे. जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि वर्ष 2008 में देवनारायण बोर्ड का गठन हुआ था. देवनारायण बोर्ड का पहला अध्यक्ष मैं रहा हूं, सभी जिलों में दौरे करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने भी कहा था कि सभी जिलों का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनें.
जिलों में दौरे करने पर मिले मांग पत्र : अभी तक करीब एक दर्जन जिलों का दौरा कर लिया है. सभी जिलों में अच्छा रिस्पांस मिला है. लोगों ने बड़ी संख्या में मांग पत्र दिए हैं. सर्व समाज के लोगों से चर्चा हुई है. कई जिलों से विद्यालय, डेयरी प्लांट, छात्रावासों की मांग आई है. इन सभी मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा हुई है. सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया गया है. हमें उम्मीद है कि शीघ्र ही सभी मांगों पर मुहर लगेगी.
राज्यसभा चुनाव में गुर्जर समाज के व्यक्ति को प्राथमिकता देने की मांग : जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि पूरे राजस्थान में करीब 200 विधानसभा हैं, जिनमें से 70 से 75 विधानसभा ऐसी है जहां पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग निवास करते हैं. 10 से 15 लोकसभा की सीटें हैं, जिनमें गुर्जर समाज की अच्छी संख्या है. जब से देश आजाद हुआ है, तब से राज्यसभा में गुर्जर समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं गया है. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि राज्यसभा में गुर्जर समाज का कोई ना कोई व्यक्ति जरूर जाना चाहिए.