राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रहेगी रद्द, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन

जोधपुर- वाराणसी- एक्सप्रेस रेल की रैक लिंक में देरी के कारण सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किए गए हैं. रेल सेवाओं में बाधा के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

जयपुर की खबर,  Jodhpur Varanasi Express canceled
रैक लिंक में देरी के कारण रेल सेवाओं में बधा

By

Published : Jan 1, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. रैक लिंक में देरी के कारण जोधपुर- वाराणसी- एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि रेलवे की ओर से 31 दिसंबर को गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

जोधपुर-वाराणसी ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं डिब्रूगढ़-लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के तिनसुखिया मंडल पर कानून व्यवस्था की समस्या के कारण डिब्रूगढ़-लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

जोधपुर- वाराणसी- एक्सप्रेस रेल की लिंक रैक में देरी के कारण सेवाएं रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ ट्रेन के मार्ग में 7 जनवरी तक परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन धमल गांव, मोरनहाट, शिवसागर टाउन, शिमलगुड़ीज होकर जाएगी.

पढ़ें:विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने 2019 में किये कई नवाचार

इसी तरह गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के मार्ग में भी 4 जनवरी तक परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 4 जनवरी तक शिमलगुड़ीज, शिवसागर टाउन, मोरन और धमलगांव होते हुए जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details