जोधपुर. नगर निगम दक्षिण का वर्ष 2022-23 का बजट सोमवार को महापौर वनीता सेठ ने पेश किया. कुल 465 करोड़ का बजट बहुमत से पारित (465 crore budget passed) किया गया. हालांकि, विपक्ष ने खामियां भी गिनाई.
महापौर ने बताया कि पिछली बजट की घोषणाओं के वर्क आर्डर हो चुके हैं. बजट में काजरी व रातानाडा में चौपाटी डवलप करेंगे. स्वच्छता अभियान के तहत भी काम होंगे. सुंदर बालाजी के पास एक पहाड़ी का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा. निगम की आय के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूडी टैक्स की गतिविधि वापस चालू कर रहे हैं. पार्किग से भी आय हुई है. लैंड बैंक डवलप कर रहे हैं, जिससे आय बढेगी.
निगम के वार्डों में काम अटकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों में एक ही ठेकेदार ने काम ले लिया था. बाद में उसने काम रोका था, जिसके चलते काम अटके थे. वो शुरू कर दिए हैं. हमारा प्रयास शहर की जनता की सुविधाएं देना है, इसको लेकर हम लगातार प्रयास करते रहेंगे. अपने बजट भाषण में महापौर ने जेडीए द्वारा निगम क्षेत्र में निलाम करने वाली भूमि की राशि का 15 प्रतिशत नहीं मिलने की बात कही. सरकार से मांग की है कि वह यह राशि दिलवाए.
प्राइवेट हॉस्टल पर लगेगा सुविधा शुल्क
निगम के बजट में इस बार आय बढाने के लिए क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्टल व पीजी चलाने वालों पर सुविधा शुल्क लगेगा. प्राप्त राशि को स्वच्छता व्यवस्था में उपयोग लिया जाएगा. इसके अलवा गांधी मैदान पार्किंग के उपरी हिस्से पर फूड जोन स्थापित होगा. उससे भी निगम को आय होगी.
पढ़ें:प्रशासन शहरों के संग शिविर में भड़कीं महापौर तो कलेक्टर बोले...डोंट टॉक लाइक दिस...शांति रखिए
विपक्ष ने लगाया कागजी घोषणा का आरोप