राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे से जारी हुई केपीआई रैंकिंग, जोधपुर को मिला पहला स्थान लेकिन जयपुर प्रमुख 10 की दौड़ से भी बाहर - रेलवे से जारी हुई केपीआई रैंकिंग

भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे के मंडलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए केपीआई रैकिंग जारी की जाती है. इस साल केपीआई रैंकिंग 2021 में उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन मंडलों ने प्रथम 10 स्थान में जगह बनाकर सफलता का परचम लहराया है.

राजस्थान न्यूज, KPI ranking 2021
केपीआई रैंकिंग में राजस्थान के तीन मंडल को जगह

By

Published : Apr 29, 2021, 12:38 PM IST

जयपुर. रेलवे बोर्ड की ओर से परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग जारी की गई है. जिससे देशभर के सभी रेलवे के मंडलों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने और विभिन्न मापदंडों को बेहतर बनाया जा सके. मार्च 2021 की परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन मंडलों ने प्रथम 10 में स्थान में जगह बनाकर भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में परचम लहराया है.

जोधपुर मंडल ने अर्जित किए सर्वाधिक अंक

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि केपीआई रैंकिंग के अंतर्गत संरक्षा कार्य व्यापार और वित्तीय प्रदर्शन क्षमताओं का बेहतर उपयोग आधारभूत ढांचे का विकास परिचालन दक्षता संसाधनों की विश्वसनीयता समय पालनता सहित विभिन्न बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है. इन सभी बिंदुओं के आधार पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 96.7 % के केपीआई को प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में पहला स्थान बनाया है. जोधपुर मंडल ने कुल 81 अंकों में से 78 प्वाइंट 3 अंक अर्जित किए, जो की सर्वाधिक भी है.

यह भी पढ़ें.Vaccine की कीमतों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार सहित वैक्सीन कंपनियों को जारी किए नोटिस

बता दें कि जोधपुर मंडल साल 2020 और 21 में अप्रैल माह में भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में 43वें स्थान पर रहा था. उसके बाद का निष्पादन में उत्कृष्टता को प्राप्त कर जनवरी-फरवरी 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त किया और मार्च में सभी मंडलों में जोधपुर मंडल ने पहला स्थान अर्जित कर भारतीय रेलवे पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.

इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल को 85 में से 81 अंक दिए गए हैं. जिसके साथ अजमेर मंडल चौथे स्थान पर भी रहा है. अजमेर मंडल ने साल 2020 और 21 में 11वें स्थान पर रहा था. उसके बाद अक्टूबर में दूसरे स्थान और नवंबर 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक लगातार चार माह तक पहले स्थान पर बना रहा था. इसके अतिरिक्त बीकानेर मंडल दसवें स्थान पर रहा है.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहा है. भारतीय रेलवे पर अलग पहचान भी स्थापित कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के रेल कर्मियों के बेहतर कार्य निष्पादन के परिणाम स्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे ने मार्च 2021 की केपीआई रैंकिंग में पहले 10 में से 3 स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों ने केपीआई रैंकिंग में विभिन्न बिंदुओं पर कार्य को बेहतर का अच्छा प्रदर्शन भी दिया है.

जयपुर में मुख्यालय फिर भी रैंकिग में पिछड़ा

उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जयपुर में है. यहां पर रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी भी बैठते हैं. खुद रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश भी जयपुर में बैठते हैं लेकिन केपीआई रैंकिंग की बात करें तो प्रमुख 10 स्टेशनों में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल को छोड़ सभी मंडल शामिल हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन की जयपुर मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कहीं ना कहीं पर सवाल खड़े होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details