कालवाड़ (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में सात दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए चोरों को धर दबोचा है. वहीं जोबनेर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि जोबनेर में सात दिन पहले चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर कपड़ों के शोरूम व ज्वेलरी की दुकान पर गहने व रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल भी उठाए गए थे.
वहीं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने टीम गठित कर थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में चोरों की तलाश शुरू कर दी. ग्रामीण एसीपी शंकर दत्त शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए उनकी टीम ने सात दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया. जिस पर शिव शंकर चतुर्वेदी ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को नरेना से गिरफ्तार किया व थाने लेकर आयी.