राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कालवाड़: जोबनेर थाना पुलिस ने चोरी के मामले का किया 7 दिन में पर्दाफाश - kalwar, jaipur

जयपुर के कालवाड़ में ग्रामीण एसीपी शंकर दत्त शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए उनकी टीम ने सात दिन में ही चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है, और चोरों को धर दबोचा हैं. वहीं पुलिस चोरों लगातार पूछताछ कर रही हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की भी आशंका है.

rajasthan news, jaipur news, kalwar news, राजस्थान न्यूज, कालवाड़ न्यूज, जयपुर न्यूज
जोबनेर थाना पुलिस ने चोरी के मामले का किया 7 दिन में पर्दाफाश

By

Published : Jun 27, 2020, 10:00 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में सात दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए चोरों को धर दबोचा है. वहीं जोबनेर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि जोबनेर में सात दिन पहले चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर कपड़ों के शोरूम व ज्वेलरी की दुकान पर गहने व रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल भी उठाए गए थे.

वहीं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने टीम गठित कर थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में चोरों की तलाश शुरू कर दी. ग्रामीण एसीपी शंकर दत्त शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए उनकी टीम ने सात दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया. जिस पर शिव शंकर चतुर्वेदी ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को नरेना से गिरफ्तार किया व थाने लेकर आयी.

पढ़ें:अभिभावकों के ग्रुप और स्कूल के FB पेज पर दें कोरोना से बचाव का संदेश: संभागीय आयुक्त

वहीं चोरों से चुराये हुए माल के बारे में पूछताछ भी की जाएगी. वहीं इस वारदात में इनका साथ किसने दिया उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए अभियुक्तों में लक्ष्मण बावरिया उम्र 19, मूलचंद बावरिया उम्र 22 निवासी हरिपुरा नरेना थाना से पकड़े गए हैं.

जानकारी के मुताबिक पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की आशंका हैं. वारदात करने के तरीके में बताया गया है कि दुकान की रेकी कर सूनसान वाली दुकान पर निशाना बनाते थे और अन्य दुकानों पर लगे हुए CCTV कैमरों को गुलेल से तोड़कर दुकानों के शटर को लोहे के सरिए से ऊंचा कर माल चुराते थे. फिलहाल पुलिस चोरों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details