जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगार 2 अक्टूबर को पालनपुर गुजरात से अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय तक 150 किलोमीटर पैदल दांडी यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा का नेतृत्व बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव करेंगे. जिन्होंने यात्रा के दौरान अनशन पर रहने का एलान किया है. मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपेन ने 21 अगस्त को गुजरात पालनपुर में युवा बेरोजगारों के पहुंचने को ट्रेलर बताते हुए कहा कि जल्द युवा बेरोजगारों की मांगे पूरी नहीं की तो गुजरात चुनावों में 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज करेंगे.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगारों की मांगों (Dandi Yatra in Gujarat on 2 october) को लेकर लगातार संघर्ष जारी है. मंत्रियों के साथ हुए लिखित समझौता और लखनऊ समझौता को सरकार भूल चुकी है. सरकार ने हर बार युवा बेरोजगारों के साथ धोखा किया. सरकार के वादों को याद दिलाने के लिए धरना, प्रदर्शन, आंदोलन किया तो युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया और मुकदमे दर्ज किए गए.
राजस्थान के बेरोजगार निकालेंगे दांडी यात्रा उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से समय मांगा. लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने मंत्री और (Dandi Yatra in Gujarat) अधिकारियों पर लापरवाही और तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर गुजरात चुनावों में दांडी यात्रा निकालकर विरोध जताया जाएगा. जिसमें गुजरात के ओबीसी वर्ग के युवा भी शामिल होंगे.
पढ़ें. बेरोजगारी को लेकर उपेन यादव का खुला एलान, गुजरात में करेंगे कांग्रेस नेता की खिलाफत
उन्होंने स्पष्ट किया कि गुजरात में बड़ी संख्या में ओबीसी वर्ग मौजूद है. जिन तक राज्य सरकार के ओबीसी (Dandi Yatra against Gehlot Government) आरक्षण में संशोधन के मुद्दे को भी पहुंचाया जाएगा. इससे चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पालनपुर 9 में से 7 सीटों पर कांग्रेस काबिज है. यही वजह है कि दांडी यात्रा के लिए पालनपुर से अहमदाबाद तक का रूट निर्धारित किया है और आवश्यकता पड़ने पर अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचने के बाद भी अनशन जारी रखा जाएगा.
इन मांगों को लेकर निकाली जाएगा दांडी यात्रा (Demands in Dandi Yatra):
- कांग्रेस सरकार ने पहले बजट में 1500 पदों पर आईटीआई सरकारी कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती और 2100 पदों पर पंचायती राज JEN भर्ती निकालने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक दोनों भर्तियों की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है.
- कनिष्ठ अनुदेशक और पंचायती राज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए.
- लखनऊ समझौते के तहत विशेष शिक्षकों के पद ज्यादा से ज्यादा निकालने की घोषणा की थी. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने 30 दिसंबर 2021 को ट्वीट करके जानकारी दी थी.
- पशु चिकित्सक भर्ती 2019 को जल्द से जल्द पूरी की जाए.
- रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी, RAS, ईसीजी, एसआई, CHO, सूचना सहायक, प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM फार्मासिस्ट, पशुधन सहायक की नई भर्तियां निकाली जाए. ओटी टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर, APRO, PRO, जलधारी, सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए.
पढ़ें. राजस्थान में चिकित्सा विभाग में भर्ती के वादे अधूरे, बेरोजगार लगा रहे चक्कर...
- तत्काल ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर करके 2018 से लेकर 2022 तक ओबीसी के अभ्यर्थियों को जितने पदों का नुकसान हुआ है, उन पदों को वापस सर्जित करके सूची जारी की जाए.
- CET लागू करके भर्तियों को हटाया जा रहा है. सरकार जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को CET से बाहर करके जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करे.
- बजट में घोषणा की गई नई 1 लाख भर्तियों का वर्गीकरण किया जाए. जल्द से जल्द 1 लाख भर्तियों को विज्ञप्तिया जारी की जाए.
- युवा बेरोजगारों की समस्याओं का निस्तारण के लिए युवा बोर्ड का गठन किया जाए.
- सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
- फायरमैन भर्ती के प्रैक्टिकल में फिजिकल की तिथि जल्द से जल्द जारी की जाए.
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए और रिक्त रहने वाले सभी पदों पर सूची जारी की जाए. जिसमें 40 फीसदी की बाध्यता में शिथिलता मिले.
- शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए.
- बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए.
पढ़ें. गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का विरोध करने के लिए गुजरात कूच करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार
- महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 हजार पदों पर बजट में शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी. इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए.
- फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए.
- 21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझौते की मांगों और लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
- संस्कृत विभाग रीट लेवल 1 भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाए.
- टेक्निकल हेल्पर भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच की जाए.
- दोषियों के खिलाफ नए कानून के तहत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और किसी भी युवा बेरोजगार के साथ अन्याय नहीं किया जाए.
- 2 वर्ष की आयु सीमा में शिथिलता देने का आदेश जल्द से जल्द जारी किया जाए।
उधर, राजस्थान एग्रीकल्चर स्टूडेंट एसोसिएशन ने हर ग्राम पंचायत पर कृषि पर्यवेक्षक पद सृजित करने और (Pending Vacancies in Rajasthan) करीब 2000 पदों पर जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई. उन्होंने राजस्थान में जो विश्वविद्यालय आईसीएआर से एक्रीडेट नहीं है, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया बंद करने और कृषि विश्वविद्यालय में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल भर्तियां करने की भी मांग उठाई. साथ ही छात्राओं ने सरकार से कृषि विश्वविद्यालयों में छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की भी अपील की.