जयपुर. राजधानी में रविवार अलसुबह हुए सड़क हादसे के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. जेएलएन मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल पर हुए हादसे में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद
इस भीषण हादसे की तस्वीरें तीसरी आंख यानी सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेज रफ्तार ने एक युवक की जिंदगी हमेशा हमेशा के लिए छीन ली. कार और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि 15 फीट दूर जाकर दोनों युवक गिर पड़े थे. साथ ही बाइक भी 7 फीट दूर जा गिरी. त्रिमूर्ति सर्किल पर रविवार तड़के हुए इस हादसे में बाइक पर सवार वैभव की मौत हो गई. वहीं उसका साथी प्रज्ज्वल आईसीयू में सांसे गिन रहा है. साथ ही हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ मौके से रफूचक्कर हो गया. जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है.
भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने आपको बता दे कि इसी जेएलएन मार्ग पर बीते 26 दिनों में पांच जनों की मौत हो चुकी है. जहां 16 जुलाई को बिड़ला मंदिर चौराहे पर ग्रीन लाइट के इंतजार में बाइक पर बैठे दो भाइयों को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में भी दोनो भाई फुटबॉल की तरह दूर जा गिरे थे. जिनकी भी मौत हो गई थी. तो वही इसी हादसे में चौराहे पर गुब्बारे बेचने वाली घायल महिला भी जिंदगी से रुखसत हो गई.
पढ़ें-दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं बंद
तो वहीं इस हादसे के महज तीन दिन बाद ही इसी चौराहे पर फिर इसी तरह का एक्सीडेंट देखने को मिला था. जिसमें भी एक लग्जरी कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. लगातार चौराहे पर बढ़ते सड़क हादसे और चंद सेकेंड की जल्दबाजी में जान गंवाते लोग एक चिंताजनक विषय है की कैसे एक सड़क पर दौड़ती लग्जरी कार की रफ्तार और उतनी ही स्पीड से दूर भागती जिंदगी. जो कि हम सबको अब सोचने पर मजबूर करती है.