जयपुर. राजधानी में चल रहे साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. वसुंधरा राजे ने यहां बुक मेले का अवलोकन किया और कई लेखकों और साहित्यकारों से मुलाकात की. वहीं राजे ने अशोक गहलोत के बयानों और सीएए और एनआरसी पर कुछ भी नहीं बोला.
उन्होंने कहा कि यह साहित्य का मेला है, यहां को वहां से मत जोड़िए. इसके अलावा वसुंधरा राजे ने इशारों-इशारों में ही राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार के अधूरे विकास के ऐसे कार्य जिससे पर्यटक प्रभावित होते या देखने के लिए आते, वह काम मौजूदा सरकार ने अधूरे छोड़ रखे हैं. इन अधूरे कार्यों की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं राजे को देखकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.