जयपुर. जेएलएफ में रविवार को एनआरसी और सीएए को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. स्टूडेंट्स ने 'हमें चाहिए आजादी' के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि यह स्टूडेंट्स जेएनयू के हैं.
विरोध-प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स में से 5 स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, स्टूडेंट्स के एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मुझे पता नहीं उन्होंने किस बात का विरोध किया है, लेकिन अगर उन्होंने एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध किया है और उसके विरोध को लेकर उनको हिरासत में लिया गया है तो वह गलत है.
JLF 2020- CAA और NRC को लेकर स्टूडेंट्स ने किया विरोध थरूर ने कहा कि लोगों को बोलने की अभिव्यक्ति है और लिटरेचर फेस्टिवल में तो और ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन फिर भी मैं पता करवाता हूं कि विद्यार्थियों का विरोध किस बात को लेकर हुआ था. उधर, स्टूडेंट्स ने कहा कि सीएए के खिलाफ राजस्थान ने भी 25 तारीख को प्रस्ताव पास कर दिया है.
पढ़ेंः जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप
स्टूडेंट्स ने कहा कि आपको जो करना है कर ले, लेकिन इस तरह के कानून से देश जल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा धारी गुंडों को जो करना है कर ले लेकिन हम आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे. वहीं बच्चों ने इंकलाब जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.