राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : आदतन दुष्कर्मी जीवाणु को आजीवन कारावास...पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ - सीरियल रेपिस्ट जीवाणु को आजीवन कारावास

सीरियल रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को डेढ़ साल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 23 दिन में जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास और 11 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है.

सीरियल रेपिस्ट जीवाणु को आजीवन कारावास, Serial rapist jeevaanu imprisoned for life
सीरियल रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को सजा

By

Published : Nov 28, 2020, 4:58 PM IST

जयपुर. आदतन दुष्कर्मी सिकंदर उर्फ जीवाणु पिछले साल तब सुर्खियों में आया था, जब राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई. वारदात को जिस अपराधी ने अंजाम दिया था उसके नाम का जिक्र आते ही पुलिस भी सकते में आ गई. ये बदमाश था सिकंदर उर्फ जीवाणु. अपराध के बाद भी जीवाणु को किसी तरफ का अफसोस नहीं था. उसने 4 से 7 साल के मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म की कई वारदातों को अंजाम दिया था.

सीरियल रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. पुलिस ने महज 23 दिन में चालान पेश कर इस मामले में तत्परता दिखाई. 36 गवाहों के बयान होने के बाद डेढ़ साल में ही फैसले का आना न्याय व्यवस्था में नया विश्वास पैदा करता है. सीरियल रेपिस्ट जीवाणु शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती इलाके में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद कोटा भाग गया था.

पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर 23 दिन में जांच पूरी करके कोर्ट में चालान पेश कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास और 11 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई. पुलिस के मुताबिक पुलिस और अभियोजन के समन्वय से सीरियल रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु को शेष जीवन आजीवन कारावास में बिताना पड़ेगा.

आरोपी ने 4 साल और 7 साल की मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को लेकर लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर प्रदर्शन भी किए. जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस ने स्पेशल टीमों का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. दिन रात मेहनत कर पुलिस ने कोटा शहर से आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल दिनेश यादव और कांस्टेबल मोहम्मद मरगूब को आउट ऑफ टर्न विशेष पदोन्नति प्रदान की गई थी. इसके साथ ही डीजीपी ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर और उनकी टीम को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया.

जानकारी के मुताबिक सीरियल रेपिस्ट जीवाणु शास्त्री नगर इलाके में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के बाद जयपुर के नाई की थड़ी इलाके में जाकर छुप गया था. 4 जुलाई 2019 को आरोपी चला गया और 5 जुलाई को ठेके पर सेल्समैन से झगड़ा कर सेल्समैन को गोली मारकर 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था.

पढे़ं-नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

देवली में लूट के बाद आरोपी जीवाणु कोटा में पहुंच गया था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन को खंगाल कर सुराग लगाया. जिसके बाद उसे कोटा से दबोच लिया गया. जीवाणु के खिलाफ करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 बार जेल भी जा चुका है. कोटा से पकड़कर पुलिस आरोपी को जयपुर लेकर आई, पूछताछ के दौरान आरोपी ने करीब 40 से भी ज्यादा दुष्कर्म की वारदातें करना कबूल किया. आरोपी खानाबदोश महिलाओं को झांसा देकर दुष्कर्म करता था, इसके साथ ही लूटपाट की भी वारदातें कर चुका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details