अलवर. राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराने तीन मंदिरों को तोड़ा गया. इस मुद्दे पर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है. घटना के बाद अलवर सांसद बाबा बालक नाथ राजगढ़ पहुंचे. इस दौरान उनको लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेयर करते हुए भाजपा पर राजनीति करने का आरोप (Jitendra Singh targets BJP in Rajgarh temple demolition) लगाया.
राजगढ़ मंदिर तोड़ने का मामला: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया ट्वीट, BJP पर राजगढ़ मुद्दे को लेकर राजनीति करने का लगाया आरोप - Jitendra Singh targets BJP in Rajgarh temple demolition
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया (Jitendra Singh tweets on Rajgarh temple demolition) है. इसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर दावा किया कि राजगढ़ के नागरिकों ने अलवर सांसद का विरोध किया है.
जितेंद्र सिंह ने इस मामले में एक ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि राजगढ़ के नागरिकों ने अलवर सांसद का विरोध करते हुए चूड़ियां फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर यह जता दिया है कि उनकी इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकने की पोल खुल चुकी है. गौरतलब है कि अलवर के राजगढ़ में प्राचीन मंदिरों को प्रशासन की तरफ से हटाया गया था. इसके बाद से ही यहां राजनीति गर्माई हुई है. एक तरफ भाजपा प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि वहां भाजपा का बोर्ड है और मंदिर तोड़ने का फैसला बीजेपी पार्षदों की वकालत पर लिया गया.