जयपुर. उदयपुर नव संकल्प शिविर की घोषणाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स 2024 का गठन (Congress Task Force 2024) किया है. साथ ही कांग्रेस की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा के समन्वय के लिए बनाई गई सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप का भी गठन किया गया है.
तीनों कमेटियों में राजस्थान के भी दो नेताओं को स्थान मिला है. इनमें अलवर के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे भंवर जितेंद्र सिंह व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं. राहुल गांधी समेत 8 सदस्यों वाली राजनीतिक मामलों को देखने के लिए बनाई गई महत्वपूर्ण कमेटी में (Jitendra Singh in Congress Political Affair Group) राजस्थान से भंवर जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.