राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के होटल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, 3 विदेशी युवतियों सहित 4 युवक गिरफ्तार - Jaipur Police News

राजस्थानी जयपुर अब देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है. एक बार फिर जयपुर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है, जहां 3 विदेशी युवतियों के साथ 3 युवकों को पुलिस ने दबोच लिया, तो वहीं होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जयपुर के होटल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़,  Jismaphoris busted in Jaipur hotel
जयपुर के होटल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़

By

Published : Nov 27, 2019, 10:55 PM IST

जयपुर. राजस्थानी जयपुर अब देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है. जयपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले को शहर के फ्लैट, होटल और मसाज पार्लर अधिक रास आ रहे हैं. जहां अलग-अलग देशों से विदेशी लड़कियों को फ्लाइट के जरिए गुलाबी नगरी बुलाया जाता है और महफूज ठिकानों पर जिस्मफरोशी का खेल चलता है. एक बार फिर जयपुर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है, जहां 3 विदेशी युवतियों के साथ 3 युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. तो वहीं होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जयपुर के होटल में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़

बता दें कि जवाहर सर्किल इलाके में एयरपोर्ट से कुछ ही दूर पर होटल त्रिवाना में डीसीपी ईस्ट पुलिस ने रेड मारी. जहां होटल के तीसरे फ्लोर पर एक कमरे में थाईलैंड की 3 युवतियों की जिस्म का सौदा हो रहा था, जहां से पुलिस ने होटल संचालक सहित 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस कार्रवाई के चलते होटल में अफरा तफरी मच गई. होटल के अन्य कमरों में ठहरे लोग भी अपना सामान समेट होटल से कल्टी मारते हुए नजर आए. तो वहीं युवक भी कार्रवाई के समय होटल के बाथरूम में घुस गए. लेकिन पुलिस ने होटल में सर्च ऑपरेशन चला सबको गिरफ्तार कर लिया और सामान भी जब्त किए.

पढ़ें- उदयपुरः स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वाले 27 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

बता दें कि पिछले काफी समय मे सिद्धार्थ नगर स्थित इस होटल त्रिवाना में गोरखधंधे की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को ही बोगस ग्राहक बनाकर भेजा. जहां बोगस ग्राहक को होटल रूम में विदेशी लड़कियां मिली. जिसके बाद इशारा मिलते ही एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा ने मय जाप्ता रेड मार दी और जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ किया. फिलहाल, पुलिस ने 3 विदेशी युवतियों, होटल संचालक सहित अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे देह व्यापार के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details