जयपुर.प्रदेश के झुंझुनू में एक ही दिन में नोवल कोरोना वायरस के 3 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कोरोना के लक्षण एक दंपती और उनकी बेटी में पाए गए हैं. यह परिवार 8 मार्च को इटली से लौटने के बाद दर्जनों लोगों से सीधे संपर्क में आया. जिसके बाद तीनों मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद उनके आवास के आस-पास वाले इलाके में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अब झुंझुनू जिले में तैनात चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों की छुट्टियों पर भी रोक लग गई है.
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशानुसार झुंझुनू के कोरोना वायरस के केसेज को देखते हुए चतुर्थ बटालियन के सभी कम्पनी कमांडर को निर्देशित किया गया है. चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर कमांडेड राजेंद्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि, इन कम्पनी में तैनात झुंझुनू जिले के कार्मिकों को अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार के अवकाश नहीं दिया जाए.