राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: झुंझुनू के चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों को छुट्टी नहीं देने के आदेश - jaipur news

कोरोना के नए मामले आने के बाद सरकार अलर्ट पर हैं. अब चतुर्थ बटालियन आरएसी कमांडेंट ने भी आदेश जारी करते हुए झुंझुनू के जवानों को अवकाश नहीं देने का फैसला दिया है. साथ ही पहले से अवकाश पर गए जवानों को लौटने से पहले अपना चेकअप करवाकर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही रिपोर्ट के साथ मुख्यालय लौटने का आदेश जारी किया है.

jaipur news, rajasthan news , जयपुर में कोरोना इफेक्ट, झुंझुनूं के चतुर्थ बटालियन, कोरोनावायरस समाचार, Covid-19 latest news, coronavirus updates, कोरोनावायरस अपडेट
जयपुर में कोरोना इफेक्ट

By

Published : Mar 19, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश के झुंझुनू में एक ही दिन में नोवल कोरोना वायरस के 3 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कोरोना के लक्षण एक दंपती और उनकी बेटी में पाए गए हैं. यह परिवार 8 मार्च को इटली से लौटने के बाद दर्जनों लोगों से सीधे संपर्क में आया. जिसके बाद तीनों मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद उनके आवास के आस-पास वाले इलाके में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अब झुंझुनू जिले में तैनात चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों की छुट्टियों पर भी रोक लग गई है.

चतुर्थ बटालियन RAC के जवानों को छुट्टी नहीं देने के आदेश

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशानुसार झुंझुनू के कोरोना वायरस के केसेज को देखते हुए चतुर्थ बटालियन के सभी कम्पनी कमांडर को निर्देशित किया गया है. चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर कमांडेड राजेंद्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि, इन कम्पनी में तैनात झुंझुनू जिले के कार्मिकों को अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार के अवकाश नहीं दिया जाए.

पढ़ेंःCorona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

साथ ही गुरूवार से पूर्व अवकाश पर चल रहे कार्मिकों को अवकाश से आने पर गेट नंबर 1 पर रोककर राजकीय चिकित्सालय या फिर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रवाना कर उनका चेकअप करवाया जाए.

वहीं उसके बाद सुनिश्चित कर और चेकअप के बाद नवल कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए जाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रिपोर्ट के साथ जवान बटालियन मुख्यालय पर पहुंचे. बता दें कि झुंझुनू में सबसे पहले इटली के पर्यटकों में और अब पहली बार यही के 3 जनों के साथ अब तक 14 संदिग्ध मिल चुके है. जिसके बाद क्षेत्र के 1 किलोमीटर में कर्फ्यू तक लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details