राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गुजराती गैंग का किया पर्दाफाश, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस ने ऑटो में सवारी बैठाकर जेब काटने वाले गुजराती गैंग का बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही पुलिस ने 3 जेब कतरों को भी गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

झोटवाड़ा पुलिस ने गुजराती गैंग के तीन चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर. जिले की झोटवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. झोटवाड़ा पुलिस ने ऑटो में सवारी को बैठाकर जेब काटने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाड़ा थाने में 23 सितंबर को एक परिवादी चौथमल कासोटिया थाना कालवाड ने मामला दर्ज करवाया. जिसमें परिवादी ने बताया कि उसकी जेब में एक लाख तीस हजार रुपए के नगीने पैकेट में रखे हुए थे. जिनको लेकर वो चांदपोल जा रहा था. तभी रास्ते में एक ऑटो वाला उसके पास रुका, जिसमें पहले से ही कुछ सवारी बैठी हुईं थी. परिवादी ने ऑटो चालक से बोला कि उसे चांदपोल जाना है.

इसपर ऑटो वाले ने उसे बिठा लिया. लेकिन ऑटो चालक ने उसे बाईपास कालवाड चेक पोस्ट पर डरा धमका कर उतार दिया. उसके बाद जब उसने अपनी जेब चेक की तो उसमें नगीने रखे नगीने गायब थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महेश परमार उर्फ लुगड़ी निवासी गांव बीलवास पालीताना, सन्नी माली निवासी प्रताप नगर सीएल 9 डबल स्टोरी विद्याधर नगर और अनिल भाई निवासी कुचामन सिटी जिला नागौर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःजयपुर: IPL मैच पर सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने होटल पर दी दबिश, एक बुकी गिरफ्तार

उसके बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि गैंग के तीन चार लोग ऑटो में सवार होकर घूमते हैं. कोई भी व्यक्ति हाथ देकर ऑटो में बैठता है तो, उसे बीच में बैठा कर उसकी जेब काट देते हैं. गैंग का सरगना महेश अपने साथ 8 साल की एक बच्ची को भी रखता था. ताकि, ऑटो में बैठने वाली सवारी को किसी प्रकार का शक ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details