जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. राज्य सरकार की ओर से राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए परिवहन विभाग को पांचवें नंबर का दर्जा भी दिया है. परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत 6000 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन विभाग इस बार भी अपना वित्तीय वर्ष का राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा. क्योंकि मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है और विभाग अभी भी 4000 करोड़ के आसपास ही राजस्व हासिल कर पाया है. वहीं राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वही जयपुर आरटीओ रिजन के एक निरीक्षक की ओर से शुक्रवार को जयपुर की सड़क पर एक नंबर की चल रही दो गाड़ियों को भी जब्त किया है.
बता दें कि झालाना आरटीओ ऑफिस के लाइसेंस हॉल के पास लंबे समय से rj 14 tb 6116 नंबर की इनोवा कार खड़ी हुई थी, लेकिन आज एक निरीक्षक की ओर से इसी नंबर की सड़क पर दूसरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी को चलते देख उन्होंने इसके ऊपर कार्रवाई भी की है. बता दें कि इनोवा गाड़ी के ऊपर भारत सरकार भी लिखा हुआ है और यह गाड़ी काफी लंबे समय से झालाना आरटीओ कार्यालय में खड़ी हुई है.