जयपुर.चूलगिरी खानियां बावड़ी के आसपास आए दिन पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर का मूवमेंट घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. हालांकि, पैंथर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय लोगों की माने तो लगातार पैंथर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर लोगों को पैंथर के आने की सूचना मिली.
लोगों ने वन विभाग को पैंथर के आने की सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची और आसपास के इलाके को सर्च किया गया. लेकिन कहीं पर भी पैंथर नहीं मिला. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की तरफ गया और फिर वापस जंगल में लौट गया. पैंथर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. जंगल के पास आबादी क्षेत्र है, इसलिए पैंथर अपने घर से निकलकर कई बार क्षेत्र आबादी क्षेत्र में चला जाता है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: करेड़ा क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखे पैंथर, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीर