राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड सफारी में सिंबा और शर्मीली की अठखेलियां, पर्यटक हुए रोमांचित - झालाना लेपर्ड सफारी

जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी में सैलानियों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. झालाना लेपर्ड सफारी में मेल लेपर्ड सिंबा और फीमेल लेपर्ड शर्मीली की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं.

जयपुर का झालाना लेपर्ड,  Jaipur Leopard Safari
सिंबा और शर्मीली की अठखेलियां

By

Published : Dec 27, 2020, 12:51 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर का झालाना लेपर्ड सैलानियों से गुलजार हो रहा है. शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. झालाना लेपर्ड सफारी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सफारी में रोजाना काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः5 दिन में घोषित हो जाएगी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी: अजय माकन

झालाना जंगल में लेपर्ड्स की अठखेलियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. झालाना लेपर्ड सफारी में मेल लेपर्ड सिंबा और फीमेल लेपर्ड शर्मीली की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. लेपर्ड सिंबा और शर्मीली की अठखेलियां को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अमन सिल्वन ने अपने कैमरे में कैद किया. सिंबा और शर्मीली की अठखेलियों के इस अद्भुत नजारे को देखकर सभी रोमांचित हुए.

झालाना लेपर्ड सफारी के जोन 3 में सिंबा और शर्मीली की अठखेलियां देखी गई. दोनों लेपर्ड आपस में गुर्राते हुए और मस्ती करते हुए नजर आए. झालाना में 2 शिफ्टों में सफारी करवाई जाती है. झालाना लेपर्ड सफारी में इन दिनों एडवांस बुकिंग चल रही है. जिसकी वजह से कई पर्यटकों को मायूस होकर भी लौटना पड़ रहा है. शीतकालीन अवकाश के चलते काफी संख्या में पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंःनए कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दल किसानों को कर रहे गुमराहः अशोक परनामी

झालाना में कुल 10 जिप्सियां संचालित हो रही है. जिनके माध्यम से सैलानियों को लेपर्ड सफारी करवाई जा रही है. इनमें से आधी जिप्सियां तो ऑनलाइन बुकिंग के लिए रिजर्व हैं और बाकी जिप्सियां ऑफलाइन पर्यटकों के लिए बुकिंग की जा रही है, लेकिन अभी झालाना लेपर्ड सफारी में बुकिंग फुल चल रही है. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक झालाना लेपर्ड सफारी में बुकिंग फुल रहने वाली है.

कोरोना के चलते सभी पर्यटन ठप हो गए थे, लेकिन नए साल के आते ही एक बार फिर पर्यटकों की रौनक बढ़ने लगी है. झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों के आने से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details