जयपुर. राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों-दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. शहर के बीचों बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. लेपर्ड सफारी में रोजाना 90 से 100 पर्यटक आ रहे हैं.
बता दें कि झालाना में दो शिफ्टों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 6:15 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:15 बजे से 6 बजे तक है. जिसमें 10 जिप्सियां लगाई गई हैं, एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होते हैं. कुल मिलाकर एक बार में 60 पर्यटक सफारी कर सकते हैं.
रोजाना दोनों शिफ्टों को मिलाकर 120 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है. एक जिप्सी का पर विजिट चार्ज 2316 रुपए रखा गया है. जिसमें देशी पर्यटक के लिए 399 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 630 रुपए चार्ज रखा गया है. पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन रखी गई है.