जयपुर.राजधानी में मैरिज गार्डन से जेवर और नगदी से भरे हुए बैग चोरी होने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को मैरिज गार्डन से कीमती सामान चुराने वाली गैंग के शातिर सदस्यों ने अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन को निशाना बनाया. जहां से 15 लाख रुपए के जेवर से भरा हुआ बैग चुराने की वारदात को अंजाम दिया गया.
मैरिज गार्डन से 15 लाख रुपए के जेवर चोरी हालांकि जिस मैरिज गार्डन में जिस जगह पर वारदात घटित हुई वहां CCTV कैमरा भी नहीं लगा हुआ था. मैरिज गार्डन में घटनास्थल के आसपास लगे हुए CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में बीते कुछ दिनों में मैरिज गार्डन से कीमती सामान चोरी होने की वारदातें बढ़ी हुई हैं.
पढ़ें:परिवहन विभाग घूसकांड: प्रकरण में 19 आरोपियों को तलाश रही ACB, रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे 15 आरोपी
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में घटित हुई वारदातों के गहन अनुसंधान के बाद पुलिस के हाथ में वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. गैंग के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
वहीं पूर्व में घटित हुई वारदातों की CCTV फुटेज में गैंग द्वारा बच्चों के जरिए मैरिज गार्डन से कीमती सामान से भरा हुआ बैग चुराने की वारदात के फुटेज पुलिस के हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.