जयपुर.राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक मकान से 55 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. मकान मालिक की और से नौकर पर जेवरात चुराकर ले जाने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर विद्युत नगर निवासी 50 वर्षीय संदीप कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें -Jaipur: कहीं विदेश में उच्च शिक्षा के नाम पर तो कहीं एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
अलमारी में बने सेफ लॉकर में थे जेवरात
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनका एक बैंक लॉकर अजमेर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में मौजूद था. लॉकडाउन से पहले ब्रांच को विद्युत नगर स्विफ्ट किया जा रहा था .जिसके चलते बैंक अधिकारियों के बोलने पर पीड़ित लॉकर में रखे लाखों रुपए के जेवरात अपने घर ले आए और अलमारी में बने सेफ लॉकर में रख दिए.
यह भी पढ़ें -जयपुर में चेन स्नैचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 55 जगहों पर पुलिस की दबिश
जेवरात लाने के 3 दिन बाद चला गया नौकर
पीड़ित ने कुछ दिनों पूर्व जेवरात को फिर से बैंक लॉकर में रखने के लिए अलमारी से निकालना चाहा तो अलमारी के सेफ में रखें तकरीबन 55 लाख रुपए के जेवरात गायब मिले. जिस पर पीड़ित ने चित्रकूट थाने में जेवरात चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पीड़ित ने घर पर काम करने वाले एक नौकर पर शक जाहिर किया है. जो की 7 महीने पहले अपनी मां की तबीयत खराब होने का कहकर गांव चला गया और आज तक नहीं लौटा है. दरअसल पीड़ित द्वारा बैंक लॉकर से जेवरात निकालकर घर लाने के 3 दिन बाद ही नौकर अपने गांव चला गया था. ऐसे में पीड़ित को नौकर पर ही जेवरात चुराकर ले जाने का शक है और उसी आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.