राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में उतरे ज्वेलर्स, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित

सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग यूनीक आईडी के खिलाफ सोमवार को राजस्थान में सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर हैं. जयपुर में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से करीब 500 करोड़ का ज्वेलरी कारोबार प्रभावित हुआ है.

By

Published : Aug 23, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 2:35 PM IST

500 crore business affected, protest against hall marking unique id
हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में उतरे ज्वेलर्स

जयपुर. प्रदेश भर के ज्वेलरी कारोबारी हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में उतर गए हैं, जिसके बाद 23 अगस्त यानी आज ज्वेलर्स की ओर से देशव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की गई है. इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिला और प्रदेश भर के ज्वेलरी कारोबारियों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी, चिकित्सकों ने बच्चों को लेकर चेताया...दिए ये सुझाव

प्रदेश भर में सोमवार को ज्वेलरी कारोबार और निर्माण से जुड़ा कार्य बंद रहा. इसके अलावा ज्वेलरी कारोबारियों ने 2 घंटे विरोध विरोध प्रदर्शन भी किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एक दिन की हड़ताल के चलते प्रदेश में तकरीबन 500 करोड़ का ज्वेलरी कारोबार प्रभावित हुआ है.

राजस्थान में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, राजस्थान सर्राफा संघ, ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर और सीतापुरा जैम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के ज्वॉइंट फोरम ने हड़ताल का आह्वान किया. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि ज्वेलर्स को हॉलमार्किंग से परेशानी नहीं है, लेकिन इससे जुड़ी प्रक्रिया को बेहद जटिल बना दिया गया है. ऐसे में ज्वेलरी से जुड़ा पूरा कारोबार ठप हो जाएगा.

प्रदेश में 46 और जयपुर में 10 हॉलमार्क सेंटर हैं. इसके अलावा हॉल मार्किंग से जुड़े नए नियमों में मामूली गलती पर आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर मुकदमे का प्रावधान है. वहीं, कमेटी के संरक्षक डॉ. नवल अग्रवाल का कहना है कि गहने गढ़ाई का काम गांवों में भी होता है. ग्रामीण इलाकों में ज्वेलर्स कम्प्यूटर तकनीक से रुबरु नहीं हुए हैं, ऐसे में इस तरह के नियम जारी करना गलत है. प्रदेश में 50 हजार व्यापारी, 3 लाख कर्मचारी और 5 लाख कारीगर ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े हैं.

अजमेर में ज्वेलर्स ने बंद रखी अपनी दुकानें

वहीं, अजमेर में भी हॉल मार्किंग के नए नियमों का विरोध देखने को मिल रहा है. अजमेर में भी ज्वेलर्स ने अपनी दुकानें बंद रखी. अजमेर में भी दुकानें बंद होने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है.

डूंगरपुर में हड़ताल से 2 करोड़ का व्यापार प्रभावित

हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में डूंगरपुर जिले के सर्राफा व्यापारियो ने भी हड़ताल की. त्यौहारी सीजन में हड़ताल से जिले में करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार प्रभावित हुआ है. डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व जिलेभर के सर्राफा व्यापारियों ने हड़ताल के तहत प्रतिष्ठान बंद रखे.

डूंगरपुर में विरोध

डूंगरपुर सर्राफा संघ के बैनर तले शहर के सर्राफा व्यापारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में प्रदर्शन किया. सर्राफा संघ के जिला अध्यक्ष नारायणलाल श्रीमाल ने बताया कि सभी ज्वेलर्स ने हॉल मार्किंग का स्‍वागत किया था, लेकिन हॉल मार्किंग यूनिक आईडी बेहद जटिल और धीमी प्रक्रिया है. इससे पूरा ट्रेड ठप होने का अंदेशा है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details