राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main 2022 Result: ऑल इंडिया तीसरे और राजस्थान में टॉपर रहे पार्थ भारद्वाज बनना चाहते हैं आईएएस

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 में जयपुर के पार्थ भारद्वाज ने एआईआर थर्ड रैंक हासिल की (Jaipur boy got third AIR in JEE Main 2022) है. उन्हें 100 परसेंटाइल मिले हैं. वैसे तो अगला लक्ष्य जेईई एडवांस है, लेकिन वे भविष्य में यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस बनना चाहते हैं. पार्थ का कहना है कि उन्होंने पूरे दिन पढ़ाई नहीं कर 7 से 8 घंटे टारगेट बेस पर स्टडी की.

JEE Main 2022 Rajasthan Topper and AIR third ranker Parth Bhardwaj wants to be an IAS
JEE Main 2022: ऑल इंडिया तीसरे और राजस्थान में टॉपर रहे पार्थ भारद्वाज बनना चाहते हैं आईएएस

By

Published : Aug 8, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के पार्थ भारद्वाज ने जेईई मेन में एआईआर तीसरी रैंक हासिल की है. पार्थ ने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. राजस्थान में अव्वल रहे पार्थ भारद्वाज (JEE Main Rajasthan Topper 2022) ने केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स में 100 प्रतिशत एनटीए स्कोर प्राप्त किया. वहीं अब उनका फोकस जेईई एडवांस पर है. पार्थ का टारगेट यूपीएससी क्रैक करना है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पार्थ ने बताया कि जेईई मेन एग्जाम से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई का रूटीन सेट किया. वे पूरे दिन पढ़ाई करने में विश्वास नहीं रखते. बल्कि उनका फोकस रेगुलर स्टडी पर रहता था. 7 से 8 घंटे की टारगेट बेस्ड स्टडी के जरिए उन्होंने इस परीक्षा को क्रैक किया. जिसमें एनसीईआरटी का कोर्स उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. फुटबॉल खेलने के शौकीन पार्थ ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी बेहद पसंद है.

पार्थ भारद्वाज बनना चाहते हैं आईएएस

पढ़ें:JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में गड़बड़झाला, कई विद्यार्थियों को दो AIR हुई जारी...इतिहास में पहली बार ऐसी गड़बड़ी

परीक्षा के दौरान भी वे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक्टिव रहे. फिलहाल वो एडवांस की तैयारी कर रहे हैं और आईआईटी दिल्ली के बारे में भी घर में चर्चा की जा रही है. आईआईटी करने के बाद पार्थ प्रशासनिक सेवा में जाना है. पार्थ आईएएस अफसर बनकर देश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं. वहीं पार्थ के टीचर ध्रुव कुमार बनर्जी ने बताया कि स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र भी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो जाते हैं.

पढ़ें:JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

ध्रुव कुमार बनर्जी ने बताया कि छात्रों के पास अच्छा आईक्यू होने के बावजूद गहन वैचारिक समझ और विश्लेषणात्मक कौशल की कमी होती है. साल दर साल जेईई में छात्रों की सफलता इस बात की गवाही देती है. उन्होंने बताया कि 2 साल के कोरोना काल से छात्रों पर काफी दबाव पड़ा. जिसकी वजह से उनके साथ ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. हालांकि अब धीरे-धीरे छात्रों का पढ़ाई का स्तर पटरी पर लौट रहा है.

पढ़ें:CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के परिणाम जारी किए हैं. जेईई मेन को इस साल दो बार आयोजित किया गया. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2 सत्रों में आयोजित की गई थी. पहला सत्र 23 से 29 जून 2022 के बीच आयोजित किया गया था, तो वहीं दूसरा सत्र 21 से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित किया गया था.

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details