जयपुर. जेईई मेन का रिजल्ट जयपुर के लिए ऐतिहासिक रहा. जहां एक ओर जयपुर के अखिल अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 17वीं रैंक हासिल की तो वहीं टॉप 500 में जयपुर के 17 छात्रों ने अपनी जगह बनाई. जो अब तक के रिजल्ट में सबसे बेस्ट बताया जा रहा है. वहीं, रविवार को होने वाली नीट परीक्षा के लिए भी छात्रों ने कमर कसी है. एक्सपर्ट्स ने छात्रों को सलाह देते हुए न्यूमेरिकल से ज्यादा थ्योरिटिकल प्रश्न आने की बात कही.
कोरोना के दौर में एक ही दिन होने वाली नीट की परीक्षा एक बड़ी चुनौती है. चूंकि जेईई मेन की परीक्षा 5 दिन तक दो पारियों में आयोजित हुई, लेकिन नीट की परीक्षा के लिए एक ही दिन में देश के 3863 सेंटर पर 15 लाख छात्र परीक्षा देंगे. अकेले राजस्थान में 269 सेंटर पर 1.08 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं. रविवार को होने वाली नीट परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने और कोरोना से बचाव की तमाम व्यवस्था कर रखी है. यही नहीं छात्रों के लिए निशुल्क रोडवेज बस सेवा की व्यवस्था भी की गई है.
नीट परीक्षा रहेगी आसान
वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार नीट परीक्षा हर बार की तुलना में आसान रहने वाली है. इस बार न्यूमेरिकल प्रश्नों का वेटेज कम रहेगा. जबकि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में थ्योरिटिकल वेटेज ज्यादा आएगा. ऐसे में छात्र परीक्षा से कुछ घंटे पहले शनिवार के दिन न्यूमेरिकल प्रश्नों की ज्यादा प्रैक्टिस करने के बजाए शॉर्ट नोट्स, मेमोरी मैप्स और एनसीईआरटी बुक्स को रिवाइज करें.