राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE advanced Topper मृदुल का सपना...तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बने भारत - Topper Mridul Agarwal

JEE advanced topper मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में 96.66 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरा करने के बाद विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं और फिर वापस लौट कर देश को तकनीक के क्षेत्र में नंबर वन बनाना चाहते हैं.

जईई एडवांस्ड, तकनीक और शिक्षा,  मृदुल अग्रवाल, JEE Advanced,  technology and education
मृदुल का सपना देश नंंबर वन बने

By

Published : Oct 15, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 4:44 PM IST

जयपुर. JEE advanced में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है. मृदुल ने इस परीक्षा में टॉप करते हुए 96.66 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. अब वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरी करने के बाद विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. उनका सपना है कि उच्च शिक्षा हासिल कर वह देश लौटकर तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बना सकें.

दरअसल, आज JEE advanced का परिणाम जारी किया गया है जिसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने 96.66 अंक के साथ टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं. आज जयपुर में मीडिया से बातचीत में मृदुल ने कहा कि पुराने अंकों के आधार पर शिक्षकों, परिजनों और दोस्तों का एक तरह से दबाव रहता है. सभी उम्मीद करते हैं कि पहले से बेहतर अंक आए, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं था बल्कि सभी ने मोटिवेट किया.

मृदुल का सपना देश नंंबर वन बने

पढ़ें.JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड

उनका कहना है कि फिलहाल वह आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल करना चाहते हैं. उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं. उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद भारत के टेक्नोलॉजी डवलपमेंट में योगदान देना चाहते हैं. देश की शिक्षा व्यवस्था को मृदुल ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े. भारत के तकनीकी सेक्टर को विश्व में नंबर 1 पर ले जाना उनका सपना है.

सीएम गहलोत ने दी बधाई

ऑनलाइन कक्षा के साथ सोशल मीडिया की लत लगी, फोन बाहर रखकर करने लगे पढ़ाई

कोरोना काल में अपनी पढ़ाई के अनुभव शेयर करते हुए मृदुल बताते हैं कि पहले ऑफलाइन पढ़ाई की आदत थी. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई होने लगी तो स्क्रीन टाइम बढ़ता गया जिससे थोड़ी परेशानी भी हुई. शुरू के एक-दो महीने में भटकाव आया और सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर समय ज्यादा खर्च होने लगा. इसपर धीरे-धीरे इन सब चीजों से दूरी बनाई और आखिरकार फोन को कमरे से बाहर रखकर पढ़ाई करने लगे. वे बताते हैं कि जब टेस्ट देते और कोई गलतियां होती है तो उन्हें लिखकर रखने लगे और उन गलतियों से सबक लेने लगे.

पढ़ें.REET के बाद एक और बड़ा खुलासा, SSC (MTS) परीक्षा में कोचिंग संचालक ने लाखों में तय किया था सौदा, गिरफ्तार

अपने सपने पूरे कर अच्छा इंसान बने

मृदुल के पिता और माता का कहना है कि आज मृदुल की सफलता ने गौरवांवित किया है. मृदुल की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपने जीवनचर्या में थोड़ा बदलाव किया था. अब आगे वह जो कुछ करना चाहता है उसमें भी उनका पूरा सहयोग रहेगा. उनका कहना है कि हर बच्चे में कुछ न कुछ टैलेंट होता है, बस उनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत होती है. उनका कहना है कि मृदुल अपने सपनों को पूरा करते हुए एक अच्छा इंसान बने और देश की तरक्की में अपना योगदान दे.

एलन इंस्टिट्यूट के चार विद्यार्थी टॉप 100 में

JEE advanced में देशभर में टॉप करने वाले जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने जयपुर के एलन इंस्टिट्यूट से पढ़ाई की है. इसके साथ ही एलन इंस्टीट्यूट के तीन अन्य विद्यार्थियों ने भी टॉप 100 में जगह बनाई है. आदित्य नेमिवाल ने 29वीं, तेजस कुमार ने 88वीं और रजत गोलछा ने 100वीं रैंक हासिल की है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details