जयपुर.नगर निगम के बाद अब जेडीए प्रशासन भी सर्तक हुआ है. जेडीसी टी. रविकान्त ने वर्षाकाल में हर साल जल भराव से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का अभियांत्रिकी निदेशक और अन्य अभियंताओं के साथ दौरा किया. साथ ही इन प्रभावित स्थानों पर वर्षा से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए वांछित कार्य करने के निर्देश दिए.
जेडीसी ने किया शहर का दौरा उन्होंने सुशीलपुरा पुलिया के नीचे नाले और इसके आसपास सफाई करते हुए वर्षा के दौरान पानी का समुचित निकास सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही हसनपुरा में द्रव्यवती नदी के दोनों तरफ नीचले स्तर पर बसी कॉलोनियों में भरने वाले वर्षा जल को निकाले जाने के पम्प इत्यादि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. टी. रविकान्त ने गिरधारीपुरा और सी जोन बाईपास स्थित अण्डरपास का भी जायजा लिया और यहां भरने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्मित करने को कहा.
यह भी पढ़ेंःविश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस: 292 साल पहले बसाई जयपुर की ऐतिहासिक जल संवर्धन संरचना बनी महज किताबी ज्ञान
उधर, भोमियां कॉलोनी में मंगलम आनन्द द्वारा दीवार बनाकर पानी के बहाव को रोक दिया गया है. जेडीसी ने इसकी जांचकर पानी की निकासी के लिए जोन- 8 उपायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए. जेडीसी ने दौरे के दौरान करतारपुरा स्थित गंदानाला की सफाई और आवश्यक मरम्मत किए जाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखे जाने को कहा. उन्होंने जेडीए द्वारा नाले के कच्चे भाग से मलबा हटाने के कार्य को जल्द पूरा किए जाने, सुल्ताननगर में मिट्टी के कटाव से बचने के लिए स्टोन वायर क्रेट लगाने के निर्देश दिए. तांकि नाले में वापस मलबा ना भरे.
जेडीसी ने मनोहरपुरा स्थित पाइप कलवर्टों की तत्काल सफाई कर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को वर्षा के बाद इन कलवर्टो का निर्माण किए जाने के लिए कहा. इसके अलावा द्रव्यवती नदी पर ग्राम विधानी, गोनेर, बरखेड़ा और रलावता स्थित पुरानी पुलियों पर वर्षा के दौरान संभावित कटाव रोकने और इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही वर्षा के बाद इन पुलियों का दोबारा निर्माण, महल रोड स्थित अक्षयपात्र जंक्शन पर सर्किल बनाने और बालाजी मोड तिराहे को यातायात की दृष्टि से और अधिक सुरक्षित बनाने की भी बात कही.