राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

न्यायालय में जेडीए भूमि के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने के लिये जेडीसी सख्त - rajasthan news

जयपुर न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए जेडीए प्रशासन संजीदा हो गया है. लंबित मामलों को लेकर शनिवार को जेडीसी टी रविकांत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें लम्बे समय से पेंड़िग चल रहे सभी मामलों का जल्द ही निस्तारण हो इसके लिए निर्देश दिए गए. साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को चार्जशीट देने के भी निर्देश दिए.

जयपुर विकास प्राधिकर, jaipur news
न्यायालय में लंबित मामलों को लेकर जेडीसी सख्त

By

Published : Feb 8, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर.न्यायालय में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए जेडीए प्रशासन संजीदा हुआ है. इसे लेकर शनिवार को जेडीसी टी रविकांत की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी जोन उपायुक्तों को त्वरित रूप से कोर्ट केस का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही धीमी कार्यप्रणाली और गैर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को चार्जशीट देने के भी निर्देश दिए.

जेडीए में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण, बिल्डिंग सील, जमीनों के टाइटल और रेवेन्यू से जुड़े करीब 8 हजार 900 मामले पेंडिंग चल रहे हैं. इनमें से एक हजार से ज्यादा अतिक्रमण के मामलों में तो जेडीए की ओर से कोर्ट में जवाब ही पेश नहीं किए गए. ये हाल तो तब है जब जेडीए में 200 से ज्यादा वकील है. जिन पर करीब 5 करोड़ रुपए सालाना खर्च किया जा रहा है. इसको लेकर अब जेडीए आयुक्त टी रविकांत सख्त हुए हैं.

न्यायालय में लंबित मामलों को लेकर जेडीसी सख्त

जेडीसी ने शनिवार को न्यायालय में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए बैठक बुलाई और सभी जोन उपायुक्तों को त्वरित रूप से कोर्ट के मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही धीमी कार्यप्रणाली और गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को चार्जशीट देने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को 15 दिन में एडवोकेट से व्यक्तिगत रूप से मिलकर स्टे हटवाने और पेंडेंसी कम करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- जयपुरः विराटनगर में दिव्यांग शिविर का आयोजन, 91 नि:शक्तजन लाभान्वित

जेडीसी ने भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करने, जोन में उपलब्ध स्वामित्व की भूमि का लेखा-जोखा तैयार करने, जोन में चल रहे प्रोजेक्ट्स की पूरी जानकारी रखने, ऑनलाइन प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने, समय-समय पर जोन क्षेत्र का भ्रमण करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details