जयपुर. जेडीए में राजस्व बढ़ाने को लेकर जेडीसी सख्त नजर आ रहे हैं. बुधवार को जोन उपायुक्तों की बैठक के दौरान जेडीसी टी रविकांत ने उपायुक्तों की पहली प्राथमिकता राजस्व अर्जित करना बताया. इसके लिए विभिन्न जोन में उपलब्ध भूखंडों का चिन्हीकरण कर नीलामी कार्यक्रम में शामिल करने और जेडीए द्वारा विभिन्न स्कीमों में उपलब्ध भूखंडों को लॉटरी से आवंटन किए जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
इस दौरान जेडीसी ने आमजन के लिए कार्य करने को रोड मैप बताते हुए निर्देश दिए कि फाइलों को गायब करने वाले कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया जाएगा. जेडीसी ने फाइल गायब करने की स्थिति को किसी भी तरह सहन नहीं किए जाने की बात कही. इसके अलावा पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में नियमितीकरण करने के लिए शिविर लगाए जाने के लिए संबंधित जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए.