जयपुर.कोरोना काल में जेडीए के सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा एलिवेटेड सहित विभिन्न आरओबी के काम की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इन्हें दोबारा गति देने के लिए शनिवार को जेडीसी ने अभियांत्रिकी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अभियांत्रिकी निदेशक एनसी माथुर ने 75 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सिविल लाइन आरओबी की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 700 मीटर होगी. इसकी एक भुजा परिवहन मार्ग की ओर से चढ़ेगी. वहीं रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए पद यात्रियों के लिए भी पद मार्ग बनाया जाएगा. इस आरओबी की डीपीआर मेरिडिएन कंपनी द्वारा 31 अगस्त तक तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि सितंबर/अक्टूबर में इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा. वहीं नवंबर/दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंःराजस्थानी साहित्य 'आखर' वेबिनार में सरोज देवल से उनके साहित्यिक सफरनामे पर हुई चर्चा
बैठक में जेडीसी ने अधिकारियों को रामनिवास बाग अंडर ग्राउंड पार्किंग के फेस टू का शीघ्र टेंडर कर, निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का काम ढाई साल में पूरा करने की डेड लाइन दी. वहीं गोविंद मार्ग पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द प्राप्त कर आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सोडाला एलिवेटेड रोड, झोटवाड़ा एलिवेटेड, जाहोता, दांतली, बस्सी आरओबी में चल रहे निर्माण कार्य की भी विस्तृत जानकारी ली. साथ ही दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना में बनवाए जा रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की जानकारी भी ली. ये सेंटर 130 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.