जयपुर. सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर जेडीए अब एक्शन में आ गया है. जेडीए शहर में बने 74 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य करवाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की 80वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया, इसके लिए जेडीसी ने पांच सदस्यों की कमेटी गठित कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए दीपावली से पहले रिंग रोड पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर फेस 1 के आवंटियों को शिफ्ट होने के लिए अंतिम मौका देकर अवधि पूर्ण होने की स्थिति में आवंटन निरस्त करने का निर्णय लिया गया.
सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए 74 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य करेगा जेडीए, 5 सदस्यों की कमेटी गठित - jda renovate black spots in jaipur
सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर जेडीए अब एक्शन में आ गया है. जेडीए शहर में बने 74 ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य करवाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की 80वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया, इसके लिए जेडीसी ने पांच सदस्यों की कमेटी गठित कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
राजधानी में आरटीओ ने 74 ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जिनके दुर्घटना आंकड़े उपलब्ध हैं. जहां अस्थाई अतिक्रमण, संकेतों के अभाव और इंजीनियरिंग की कमी पाई गई है. इन स्थानों पर सुधार कार्य किए जाने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जेडीए के अधिशासी अभियंता, डीटीओ और एनजीओ के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. यह कमेटी 7 दिन में इन स्थानों का निरीक्षण कर टीसीबी के समक्ष रिपोर्ट पेश करेगी. जिस पर जेडीए और नगर निगम अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही टीसीबी की बैठक में सीकर रोड और अजमेर रोड के सुधारीकरण के लिए सर्वे कर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्य करवाए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही शहर में मुख्य सड़कों/फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण से प्रभावित होने वाले यातायात को सुचारू करने के लिए जेडीए, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी.
इसके साथ ही आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एनएचएआई द्वारा बनाई गई दक्षिणी रिंग रोड को अक्टूबर अंत तक शुरू करने का फैसला लिया गया. हालांकि रिंग रोड के क्लोवरलीफ बनने में अभी समय लगेगा, ऐसे में उपलब्ध सर्विस रोड को जोड़कर यातायात शुरू किया जाएगा. वहीं, सीकर रोड क्षेत्र पर अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और पार्किंग से निजात पाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर-सीकर रोड विकसित किया गया है. लेकिन वहां पर व्यवसायी शिफ्ट नहीं हुए हैं. ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण के आवंटियों को अंतिम मौका देते हुए, जेडीए नोटिस देगा और निश्चित अवधि में व्यवसाय शुरू नहीं करने पर जेडीए द्वारा उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा.